मुरादाबाद, जुलाई 25 -- डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाए जाने की आशंका वाले माहौल में जहां एक तरफ कई अमेरिकी खरीदार अभी मुरादाबाद से उत्पाद आयात करने को लेकर उदासीनता भरा रुख दिखा रहे हैं, वहीं नामचीन टीजे मैक्स समेत अमेरिका की कुछ कंपनियों ने मुरादाबाद के निर्यातकों पर अपने ऑर्डर बढ़ाए हैं। ये कंपनियां अमेरिका में डिस्काउंटेंट स्टोर्स संचालित कर रही हैं। माल अपेक्षाकृत सस्ते में आयात करके वहां ग्राहकों को इनकी बिक्री भी कम दामों में कर रही हैं। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने इसकी पुष्टि की। बताया कि अमेरिका में स्टोर्स लगातार बंद हो रहे हैं। कुछ नामचीन स्टोर्स ने अपनी रणनीति बदली है। निर्यातक अजय कुमार पुगला ने बताया कि अमेरिका में कुछ कंपनियों की तरफ से माल सस्त...