नई दिल्ली, मई 29 -- Elon Musk: अरबपति व्यापारी एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से अपना नाता तोड़ लिया है। बुधवार को मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रुप में अपना कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्र्पति ट्रंप को भी उन पर भरोसा जताने और विशेष सरकारी कर्मचारी के और पर उन्हें अपने प्रशासन में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक वाइट हाउस में काम करने वाले एक कर्मचारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अब मस्क, ट्रंप के महत्वाकांक्षी डोगे परियोजना के प्रमुख नहीं है। टेस्ला प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब काफी दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच में सब कुछ ठीक नहीं है। मस्क ने कुछ दिन पहले ही ट्रंप के फैसले की आलोचना क...