वाशिंगटन, जुलाई 5 -- दुनिया के सबसे अमीर उद्यमी और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में एक नए भूचाल का संकेत दिया है। मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महत्वाकांक्षी "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कही है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम "अमेरिका पार्टी" रखने के संकेत दिए हैं। यह बयान तब आया जब मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के इस बिल को "पागलपन भरा खर्च" और "कर्ज गुलामी" करार दिया।मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ती तल्खी कभी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे मस्क और ट्रंप के बीच अब तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। मस्क ने हाल ही में ट्रंप के इस बिल की आलोचना करते हुए इसे "आर्थिक रूप से आत्मघाती" और "पुराने उद्योगों को बढ़ावा देने वाला" बताया। दूसरी ओर, ट्रंप ने मस्क पर ...