नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कसने की नई कोशिश में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में जल्द से जल्द जनगणना करवाने का आदेश दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को अधिकारियों को जनगणना करवाने का आदेश जारी किया है। इस दौरान ट्रंप ने कहा है कि इस प्रक्रिया में इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी अवैध प्रवासी को ना गिना जाए। ट्रंप ने देश में एक सटीक जनगणना कराने का निर्देश देते हुए ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "मैंने वाणिज्य विभाग को निर्देश दिया है कि वह आधुनिक तथ्यों और आकंड़ों पर आधारित और सबसे महत्वपूर्ण बात, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से प्राप्त परिणामों और सूचनाओं का उपयोग करते हुए, एक नई और बेहद सटीक जनगणना पर तुरंत काम शुरू करे।" ट्रंप ने आगे कहा, "जो लोग हमारे देश में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें जनग...