छपरा, दिसम्बर 28 -- छपरा।छपरा शहर के होनहार युवा विकल्प पाराशर ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे सारण जिले को गौरवान्वित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी विकल्प पाराशर ने अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। यह उपलब्धि उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन और सतत अध्ययन के बल पर हासिल की है।मास्टर डिग्री की यह उपाधि उन्हें एरिज़ोना के टेम्पे स्थित डेजर्ट फाइनेंशियल एरिना में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। इस ऐतिहासिक और भावुक क्षण के साक्षी बनने के लिए छपरा शहर से उनके माता-पिता एवं भाई विनम्र पाराशर भी अमेरिका पहुंचे थे। दीक्षांत समारोह के दौरान जब विकल्प पाराशर को डिग्री प्रदान की गई, तो यह क्षण न केवल उनके परि...