गाज़ियाबाद, मार्च 29 -- गाजियाबाद। अमेरिका में डयूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में जीत दर्ज करने वाली शहर की बेटी सबा हैदर शनिवार को संजय नगर स्थित आवास पर पहुंचीं। चुनाव जीतने के बाद पहली बार आने पर उनका स्वागत किया गया। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों ने घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। सबा ने बीते वर्ष नवंबर में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डयूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। सबा ने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार को 8500 वोटों से हराया था। चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार संजय नगर स्थित आवास पर पहुंचीं। इससे पहले दिल्ली में एयरपोर्ट पर परिजनों और रिश्तेदारों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सबा के पिता अली हैदर ने कहा कि उन्हें बेटी पर गर्व है। उसने देश का नाम अमेरिका में भी बढ़ाया है। दो चुनाव में हार क...