नई दिल्ली, फरवरी 18 -- अमेरिका के फ्लोरिडा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक शख्स ने दो लोगों को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसे लगा कि वे फिलिस्तीनी हैं। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया। पुलिस के मुताबिक, जिन्हें गोली मारी गई, वे असल में फिलिस्तीनी नहीं बल्कि इजरायली सैलानी थे।क्यों बरसाईं गोलियां? इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 27 साल के मर्देचाई ब्राफमैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है। मियामी बीच पुलिस के मुताबिक, ब्राफमैन ने खुद कबूल किया है कि उसने इन लोगों को फिलिस्तीनी समझकर गोली मारी थी।कैसे हुआ हमला? पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राफमैन मियामी बीच से ट्रक चला रहा था, तभी उसने सड़क किनारे दो लोगों को देखा। बिना किसी ठोस वजह के सिर्फ शक के आधार पर ...