वॉशिंगटन, फरवरी 21 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही हलचल तेज है। इसकी वजह वाइट हाउस की ओर से लिए जाने वाले फैसले हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप एक और फैसला लेने वाले हैं, जिससे पूरे देश में हलचल मच सकती है। डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने से पहले ही वादा किया था कि वह राष्ट्रपति चुने गए तो फिर वह जेफरी एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में शामिल रहे लोगों के नाम उजागर करेंगे। माना जा रहा है कि यदि फाइल खुली तो कई बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है, जिससे अमेरिकी राजनीति में बड़ी हलचल होगी। अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कभी कोई झूठा वादा नहीं करते हैं। यदि उन्होंने कहा है तो यह फाइल खुलकर रहेगी। बोंडी ने कहा, 'मैंने इस बारे में कल ही बात की थी। सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहना है...