मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- गेमिंग एप, क्रिप्टो करेंसी और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए निवेश के नाम पर अमेरिका समेत कई देशों से ठगी के पैसे साइबर शातिरों ने मधुबनी के एनजीओ के खाते में मंगाए। आठ करोड़ 33 लाख रुपये ठगी के रुपये मधुबनी की एनजीओ रामप्यारी नंदलाल सेवा संस्थान के खाते में मंगाए गए। एनजीओ संचालक ने ठगी के रुपये के एवज 40 प्रतिशत कमीशन लिया। दिल्ली में बैठा प्रमोद चौधरी ठगी के इस रैकेट का मास्टरमाइंड है। मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस ने जेल भेजे गए चार शातिरों पर दाखिल चार्जशीट में इस बिंदू पर जांच किए जाने का खुलासा किया है। केस के आईओ इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज निवासी अभिषेक पांडेय, मधुबनी के फुलपरास थाने के धर्मडीहा निवासी कृष्ण कुमार सिंह, विक्रम कुमार सिंह और मुशहरी के गुड्डू कुमार पर चार अक्टूबर को ...