नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- हैं। अगर आप अमेरिका जॉब करना चाह रहें, तो आपको यहां मिलने वाले वर्क वीजा के बारे में भी मालूम होना चाहिए। क्योंकि यह देश कई तहर के वीजा मुहैया कराता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि अमेरिका में कितने प्रकार के वर्क वीजा मिलते हैं। अमेरिका में विदेशी वर्कर्स को दिया जाता है, जो अस्थायी होता है। इसका मतलब है कि जब तक वीजा की अवधि है, तब तक देश में रहा जा सकता है। उस अवधि के खत्म होने के बाद वर्कर को देश छोड़ना होगा। वर्क वीजा नॉन-इमिग्रेंट वीजा कैटेगरी का हिस्सा हैं।H वीजा इस वीजा कैटेगरी में सबसे पहला नाम H-1B वीजा का है, जो उन विदेशी वर्कर्स को दिया जाता है, जिनके पास स्पेशलाइज्ड नॉलेज है। उनके पास कॉलेज डिग्री है और वर्क एक्सपीरियंस भी है। ये वीजा तीन साल के लिए वैलिड होता है, जिसे तीन साल के लिए एक्सटेंड भी किया जा ...