न्यूयॉर्क, मई 5 -- अमेरिका के ओहियो में एक बुजुर्ग महिला से ठगी करने के आरोप में एक भारतीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय भारतीय छात्र किशन कुमार सिंह ने कथित तौर पर एक कानून प्रवर्तन अधिकारी बनकर उत्तरी कैरोलिना की 78 वर्षीय महिला से ठगी करने की कोशिश की थी। वहीं किशन नाम के इस छात्र पर बुजुर्ग के साथ शोषण का आरोप भी लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक किशन 2024 से स्टूडेंट वीजा पर ओहियो के सिनसिनाटी में रह रहा था। स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा है कि महिला को बीते कई दिनों से ऐसे कॉल आ रहे थे जिनमें सामने वाले खुद को अधिकारी बता रहे थे। फोन करने वालों ने महिला से कहा कि उसका नाम देश के दूसरे हिस्से में आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हुआ है। यह भी पढ़ें- हर दिन 10,000 से ज...