नई दिल्ली, जून 28 -- Waaree energies deal: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी-वारी एनर्जीज लिमिटेड को एक गुड न्यूज मिली है। वारी एनर्जीज ने बताया कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी वारी सोलर अमेरिकाज को यूटिलिटी-स्केल सोलर एंड एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के एक प्रमुख अमेरिकी डेवलपर से 540 मेगावाट (MW) का सोलर मॉड्यूल आपूर्ति कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट में चरणबद्ध डिलीवरी शामिल होगी। इसके तहत 2025 में 270 मेगावाट और शेष 2027-2028 के दौरान 270 मेगावाट डिलीवरी शामिल है।अमेरिका में मिले कई बड़े ऑर्डर हाल के हफ्तों में, कंपनी ने अमेरिका में कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं, जिसमें 586 मेगावाट और 599 मेगावाट मॉड्यूल आपूर्ति डील शामिल है। यह 2025 के अंत तक अपने ब्रुकशायर, टेक्सास फैसलिटीज में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपि...