जौनपुर, अगस्त 10 -- बदलापुर,हिन्दुस्तान संवाद। विधायक रमेशचन्द्र मिश्र 15 दिवसीय अमेरिका के दौरे पर नैशविले टेनिसी में आयोजित इंडिया डे परेड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शनिवार को शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत व अमेरिका के राष्ट्र गान के साथ हुआ। विधायक ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र व भारत का प्रतिनिधित्व वैश्विक मंच पर किया। उन्होंने कहा कि बोस्टन में आयोजित सम्मेलन में शासन व्यवस्था, दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा, एआई, साइबर सुरक्षा और लोकतांत्रिक नवाचार के विषयों पर गहन ज्ञान प्राप्त किया। नैशविले टेनिसी के सीनेटर व कांग्रेस मैन ने विधायक को फ्लैग देकर सम्मानित किया। विधायक श्री मिश्र ने उन्हें भी राम मंदिर का स्मृति चिन्ह व बदलापुर संकल्पित पीली नदी संरक्षित पुस्तक भेंट किया। इस अवसर पर अटलांटा राज्...