गढ़वा, मई 20 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अगले 22 मई को श्री बंशीधर नगर शहर के छोटे से कस्बे रक्शा में जन्मे आईएसएसीए पुणे चैप्टर के अध्यक्ष प्रवीर कुमार सिन्हा प्रतिष्ठित आईएसएसीए आउटस्टैंडिंग चैप्टर अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे। इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट एंड कंट्रोल एसोसिएशन (आईएसएसीए) इसाका की ओर से पुणे चैप्टर को इस वर्ष का प्रतिष्ठित आईएसएसीए आउटस्टैंडिंग चैप्टर अचीवमेंट अवॉर्ड 2025 दिए जाने की घोषणा की गई है। उक्त सम्मान 22 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के ऑरलैंडो शहर में आयोजित आईएसएसीए के वार्षिक सम्मेलन के दौरान एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। उसमें दुनिया भर से साइबर सुरक्षा, ऑडिट, गवर्नेंस, रिस्क और आईटी प्रोफेशनल्स भाग लेंगे। प्रवीर उक्त सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार शाम अमेरिका के लिए रवाना हो गए है...