नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अमेरिका के टेक्सास में एक 23 वर्षीय भारतीय छात्रा अपने फ्लैट में मृत अवस्था में मिली। इस घटना के बाद उसे परिवार में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि हाल ही में स्नातक पूरी करने वाली और नौकरी की तलाश में लगी यह युवती गंभीर खांसी और सीने में दर्द के कारण असमय काल के गाल में समा गईं। उसका शव उसके रूममेट्स ने देखा, उसके बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के कर्मेचेडू गांव निवासी राजलक्ष्मी यार्लागड्डा उर्फ राजी ने हाल ही में टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी कॉर्पस क्रिस्टी से अपनी स्नातक डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह नौकरी की तलाश कर रही थी। यह जानकारी उनके चचेरे भाई चैतन्य वाईवीके ने टेक्सास के डेंटन शहर से शुरू किए गए गोफंडमी अभियान के माध्यम से साझा की है। अभियान के अनुसार, राजी अपने ...