अहमदाबाद, फरवरी 17 -- अमेरिका से निर्वासित गुजरात के 33 अवैध भारतीय अप्रवासियों को सोमवार को अहमदाबाद लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुजराती नागरिकों को वापस लाने गए दो विमान अमृतसर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे। अमेरिका से पंजाब के अमृतसर भेजे गए अवैध भारतीय अप्रवासियों के तीसरे बैच को अब उनके संबंधित राज्यों में भेजा जा रहा है। भारतीय नागरिकों के तीसरे बैच को लेकर विमान दूसरे बैच के अमृतसर में उतरने के ठीक एक दिन बाद पहुंचा। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि कथित रूप से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों के तीसरे बैच को लेकर विमान रविवार को अमृतसर में उतरा। इस विमान में 112 लोग सवार थे। इससे पहले शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भरोसा दिया था कि निर्वासित लोगों के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा। सभी व्...