नई दिल्ली, जून 29 -- भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को कहा कि जो लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं या वीजा धोखाधड़ी कर रहे हैं, उन्हें ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। अमेरिकी दूतावास ने अपनी एक पोस्ट में यह भी कहा कि यदि कोई अमेरिकी कानून तोड़ता है, तो उसे गंभीर आपराधिक दंड दिया जाएगा। दूतावास का यह बयान हाल ही में लॉस एंजिल्स में ट्रंप प्रशासन द्वारा आव्रजन पर की गई कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आया है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस माह वीजा एवं आव्रजन के मामले में कई वक्तव्य जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...