मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। इस साल अमेरिका में हुई क्रिसमस सेल में मुरादाबाद के उत्पादों की बिक्री कम रहने से मायूस हुए निर्यातकों को अब क्रिसमस रिटर्न गिफ्ट क्लीयरेंस सेल में यहां के उत्पाद बिकने की उम्मीद बंधी है। क्रिसमस पर अमेरिका में निभाई जाने वाली परंपरा के तहत लोग सेंटा क्लॉज के अंदाज में अपने परिचितों के यहां पहुंचते हैं और गिफ्ट रखकर लौट आते हैं। क्रिसमस बीतने के बाद लोग गिफ्ट को खोलते हैं और यह पसंद नहीं आने पर शोरूम पहुंचकर इसे अपनी पसंद के आइटम से एक्सचेंज कर लेते हैं। मुरादाबाद के निर्यातक मो.नाजिम ने बताया कि रिटर्न गिफ्ट एक्सचेंज क्लीयरेंस सेल में मुरादाबाद के भी आइटम बिकने की उम्मीद है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने बताया कि अमेरिका में मुरादाबाद के बने हस्तशिल्प उत्पादो...