पीलीभीत, अप्रैल 9 -- अमेरिका भेजने के नाम पर ग्रामीण से चार लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये वापस मांगने पर पहले तो आरोपी ने टरकाया। इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम ढकिया हुलकरी निवासी विक्रम सिंह पुत्र प्रगट सिंह ने एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि गुरुशरन सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी रायपुर जरा कोठी थाना गजरौला का उसके घर पर आना-जाना था। अगस्त 2023 में गुरुशरण सिंह ने उसके घर आकर अमेरिका भेज देने के लिए बात कही। इसके लिए चार लाख रुपये की मांग की। 10 अगस्त 2023 को उसने ढाई लाख रुपये गुरुशरन को दे दिए। कुछ दिन बाद डेढ़ लाख भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए। रुपये पहुंचने के बाद भी आरोपी ने न...