मोनी देवी, फरवरी 6 -- अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी मिलिट्री का सी-17 प्लेन 5 कल पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। इस में पंजाब के 30 लोगों के अलावा हरियाणा, गुजरात और चण्डीगढ़ के लोग शामिल थे। जिन पंजाबियों को डिपोर्ट किया गया है, वे डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे। इसके लिए उन्होंने 40 से 50 लाख तक खर्च किए। किसी ने जमीन-गहने बेचे तो किसी ने मोटे ब्याज पर लाखों का कर्ज लिया। अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापिस आए 104 भारतीयों में फिल्लौर के गांव लांडारा का रहने वाला दविंदरजीत सिंह भी शामिल है। दविंदर कल देर रात घर लौटा था और किसी से बात नहीं कर रहा था। आज सुबह बिना किसी को बताए वह 5 बजे कहीं चला गया। इसके बाद परिवार ने थाना फिल्लौर की पुलिस को शिकायत दी है। दविंदरजीत जैसे कई परिवारों को उम्मीद थी कि अमेरिका पहुंचने क...