वाशिंगटन, सितम्बर 5 -- अमेरिका के दक्षिणपंथी खेमे में भारत विरोधी मुहिम जोर पकड़ रही है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई प्रमुख "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" (MAGA) समर्थक इंफ्लुएंसर्स और कंजरवेटिव आवाजें सोशल मीडिया पर भारत को लेकर हमलावर हो गई हैं। उनका निशाना भारत से जुड़े व्यापार, वीजा नीति, छात्रों और आईटी/कॉल सेंटर उद्योग पर है। आलोचकों का कहना है कि यह अभियान नस्लभेदी और पाखंड से भरा हुआ है।व्यापार और वीजा पर तनाव ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारतीय उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ लगा दिया है, जिसमें आधा हिस्सा रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाया गया बताया गया। इसी पृष्ठभूमि में फॉक्स न्यूज की होस्ट लॉरा इंग्राहम ने X पर लिखा, "भारत के साथ किसी भी व्यापार समझौते का मतलब होगा उन्हें और वीजा देना। मैं ऐसा नहीं चाहती। मोदी को देखना ...