नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद पर बैठने से पहले एक व्यापारी के तौर पर अपना नाम कमा चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रपति बनने के बाद अपने फैसलों में भी अपने व्यापारिक अनुभव का इस्तेमाल करते हैं। अपनी इसी खासियत को सामने रखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका रूस और यूक्रेन की लंबी चलती जंग से बहुत पैसे कमा रहा है। इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती बाइडेन पर तंज कसते हुए कहा कि यह उनका शासन नहीं है कि राष्ट्रीय खजाने को खाली कर दिया जाए। वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने जुलाई में नाटो देशों के साथ साइन की गई उस डील की तारीफ की, जिसमें संगठन ने अमेरिका से हथियार खरीदकर यूक्रेन को सौंपने की बात कबूल की थी। ट्रंप ने कहा, "हम युद्ध पर और खर्च नहीं कर रह रहे हैं। क्या आप ज...