नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अमेरिका ने आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। शुक्रवार को विदेश विभाग ने इस दौरान जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का खास जिक्र किया। पहलगाम में 26 लोगों पर गोलीबारी की जिम्मेदारी TRF ने ही ली थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब कुछ समय पहले ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका समेत कई देशों का दौरा किया था। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा और आतंकवाद पर पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब किया था। अमेरिका के विदेश विभाग ने TRF को FTO यानी एक विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष नामित वैश्विक आतंकी (SDGT) की सूची में ...