नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अमेरिकी सेना ने गुरुवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन के सीनियर आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि यह हवाई हमला आतंकी समूहों को नष्ट करने और उनकी गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का हिस्सा था। जाबीर हुर्रास अल-दीन नामक समूह से जुड़ा था, जो अलकायदा का सहयोगी संगठन है। इसी बीच, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने गुरुवार को अपने सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ की इजरायल के हवाई हमले में मौत की पुष्टि की। यह पुष्टि इजरायल रक्षा बलों (IDF) की घोषणा के महीनों बाद की गई। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो बयान में दैफ की मौत की पुष्टि की। इजरायल ने अगस्त 2023 में यह घोषणा की थी कि...