नई दिल्ली, जनवरी 3 -- अमेरिकी सेना द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में वेनेजुएला पर किए गए हमले की रूस ने निंदा की है। इस घटनाक्रम पर रूस की तरफ से कहा गया कि वाशिंगटन की तरफ से किए गए इस हमले का कोई ठोस कारण नहीं था। इस हमले के पीछे बस ऐसा लग रहा है, जैसे कूटनीति पर वैचारिक शत्रुता हावी हो गई है। रूसी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि लैटिन अमेरिका क्षेत्र की शांति के लिए यह हमला बेहद चिंताजनक है। जारी बयान के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, "आज सुबह, संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ सशस्त्र आक्रामकता दिखाई है। यह बेहद चिंताजनक और निंदनीय हरकत है। ऐसी कार्रवाई को जायज ठहराने के लिए अमेरिका कोई भी बहाना दे लेकिन वह सब निराधार हैं। यहां साफ है कि विचारों की असमानता ने यहां शत्रुता की जगह ले...