नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- US Army bombs ISIS targets in Syria: अमेरिकी सेना ने शुक्रवार शाम को सीरिया स्थित आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकानों पर जमकर बम बरसाए। रक्षा विभाग के मुताबिक इस हमले को 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' नाम दिया गया है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यूएस वायुसेना की तरफ से की गई यह कार्रवाई इस महीने की शुरुआत में सैनिकों के ऊपर हुए एक जानलेवा हमले के बदले को लेकर हुई। इस हमले में दो सैनिक मारे गए थे। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें आईएसआईएस के लड़ाकों, ढांचा और हथियार ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इतना ही नहीं हॉकआई ने कहा अभी यह केवल एक शुरुआत है। उन्होंने लिखा, "यह युद्ध की शुरुआत नहीं है... यह बदले की घोषणा है। आज हमने अपने दुश्मनों का शिकार किया और उन्हें बड़ी संख्या में मार गिराया। हम...