नई दिल्ली, जून 23 -- LT Foods Ltd Share: एलटी फूड्स के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 389.25 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक टैरिफ लगाए जाने की खबर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसकी सहयोगी कंपनी इकोप्योर स्पेशियलिटीज लिमिटेड पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारी प्रतिकारी शुल्क (सीवीडी) लगाया गया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने जनवरी से दिसंबर 2023 के बीच की अवधि के लिए इकोप्योर द्वारा जैविक सोयाबीन भोजन के निर्यात पर 340 प्रतिशत सीवीडी लगाने संबंधी प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड के संदर्भ में, प्रतिसंतुलन शुल्क या CVD , आयातित वस्तुओं पर लगाए गए स्पेशल टैक्स हैं। इन शुल्कों का उपयोग तब किया जाता है जब कोई विदेशी सरकार ...