नई दिल्ली, जुलाई 4 -- पिछले तीन साल से भी अधिक समय से जारी जंग में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे बड़ा और जबर्दस्त हवाई हमला किया है, जिसमें 23 लोग घायल हो गए और राजधानी के कई जिलों में नुकसान हुआ है। रूस की वायुसेना के मुताबिक उसने यूक्रेन पर 550 ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं। अधिकतर हमले शाहिद ड्रोन से किए गए जबकि 11 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया। रूस ने यूक्रेन पर ये हमले ऐसे वक्त पर किए हैं, जब एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच छठे दौर की बातचीत हुई है और दूसरी तरफ, अमेरिका ने इसी सप्ताह यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई रोक दी है। अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडोमीर जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से इस मुद्दे पर स्पष्टता की मांग करने जा रहे हैं और दो टूक पूछने जा रहे...