वॉशिंगटन, अगस्त 7 -- अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाकर कुल शुल्क 50 फीसदी कर दिया है। भारत से एक्सपोर्ट होने वाले सामानों पर लगने वाले भारी टैरिफ से इनकी बिक्री में दिक्कत आ सकती है और जिन देशों में टैरिफ कम लगाया गया है, उनके सामानों की पहुंच अमेरिका के बाजार में बढ़ सकती है। भारत पर भारी टैरिफ लगाने के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा लगातार रूस से तेल का आयात करना कारण बताया है। रूस और यूक्रेन पिछले साढ़े तीन साल से जंग के मैदान में हैं और अमेरिका रूस से लगातार युद्ध रोकने की अपील कर रहा है। युद्ध की वजह से ही अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों ने रूस पर भारी भरकम प्रतिबंध लगाए हुए हैं। ऐसे में भारत अपनी पुरानी मित्रता और देशहित को ऊपर रखते हुए रूस से लगातार तेल आयात में लगा हुआ है। हालांकि, ट्रंप के भार...