गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाने की घोषणा से पूर्वांचल के प्रसिद्ध जीआई उत्पाद कालानमक चावल के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर संकट गहराने लगा है। पद्मश्री डॉ. रामचेत चौधरी ने इसे वैश्विक बाजार में भारत के कृषि उत्पादों के लिए झटका बताया। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की घोषणा की। एक अगस्त से इस पर अमल भी शुरू हो जाएगा। इस घोषणा के बाद गोरखपुर के महात्मा बुद्ध के महाप्रसाद 'कालानमक चावल के निर्यात को झटका लग सकता है। इस वर्ष अमेरिका में पहली बार 400 कुंतल कालानमक चावल जून माह में 400 प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर भेजा गया था, जिसे गोरखपुर की संस्था पीआरडीएफ ने निर्यात किया था। पद्मश्री कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामचेत चौधरी ने कहा कि...