नई दिल्ली, जुलाई 2 -- लंबे समय से चल रहे टैरिफ और ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका ने अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी चीन को एक और टेंशन दे दी है। दरअसल,संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में चार एशियाई देशों को 10 तटरक्षक जहाजों का हस्तांतरण पूरा किया है, जिनमें से दो देशों के साथ चीन का क्षेत्रीय विवाद रहा है। अमेरिका के इस कदम से दक्षिण चीन सागर में चीन की टेंशन बढ़ गई है। न्यूजवीक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने जून में, पूर्व अमेरिकी तट रक्षक जहाज यूएससीजीसी मेलन जो 12 हैमिल्टन सीरीज के उच्च क्षमता वाले कोस्टगार्ड शिप में से एक है, दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश वियतनाम पहुंचा है। यह वियतनाम को स्थानांतिरत होने वाला तीसरा शिप है। हैमिल्टन सीरीज के इसी तरह के तीन अन्य शिप पहले से ही फिलिपीन्स नौसेना में कार्यरत है। इन दोनों देशों का दक्षिण चीन स...