वॉशिंगटन, जुलाई 23 -- अमेरिका ने एक बार फिर दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक डोरोथी शिया ने मंगलवार को यह बात कही। डोरोथी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका विवादों में मध्यस्थता करने और दुनिया भर में शांतिपूर्ण समाधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, भारत ने एक बार फिर अमेरिका के इन दावों का जोरदार खंडन किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने अमेरिकी दावे पर भारत का पक्ष रखा क्या बोलीं अमेरिकी प्रतिनिधिकार्यवाहक अमेरिकी प्रतिनिधि राजदूत डोरोथी शिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान की अ...