गोपालगंज, सितम्बर 1 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहीं दो बच्चियों को सोमवार को दत्तक ग्रहण नियमावली 2022 के नियमानुसार दत्तकग्रहण के लिए अमेरिका निवासी एकल दंपती मां को सौंप दिया गया। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने दंपती मां को दत्तकग्रहण के लिए दोनों बच्चियों से अंतिम रूप से सौंपा। उक्त दोनों बच्चियां कुछ माह पहले ही विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को किसी सड़क से मिली थीं। अब दोनों बच्चियां का शेष जीवन अमेरिका में बीतेगा। बताया गया कि दत्तक ग्रहण बिनियम- 2022 के विनियम 13 एवं विनियम- 36 में दो माह के अवधि के भीतर दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश डीएम को जारी करना होता है। इस अवसर पर डीएम ने जिले के सभी लोगों से अपील की गई कि यदि कोई अनाथ या परित्यक्त बच्चा- बच्ची मिलते है...