नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद कई भारतीयों को हथकड़ियां डालकर डिपोर्ट कर दिया था। अमेरिका के इस व्यवहार की भारत में कड़ी आलोचना हुई थी। ट्रंप ने केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों के अवैध प्रवासियों को लेकर भी यही रुख अपनाया था। भारत में इससे एक धारणा बन गई कि सबसे ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से ही निकाला गया होगा। लेकिन बड़ी मात्रा में भारतीयों को अपने देश से निकालने के बाद भी अमेरिका इस लिस्ट में पहले नंबर पर नहीं आया है। विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा सऊदी अरब ने भारतीयों को निकाला है। 18 दिसंबर को एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया की अमेरिका की तुलना में पिछले पांच साल में सऊदी अरब ने कहीं ज्यादा भारतीयों को निर...