नई दिल्ली, जुलाई 31 -- भारत पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को अमेरिका को फिर से "महान और समृद्ध" बनाने वाला कदम बताया है। ट्रंप ने कहा कि अब हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। एक साल पहले अमेरिका मरा हुआ देश था, अब हॉट देश बन चुका है। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "दशकों तक अमेरिका पर टैरिफ थोपे जाते रहे और साथ ही बेहद मूर्ख, कमजोर और भ्रष्ट नेताओं की वजह से हमारे देश के भविष्य और अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा था।" उन्होंने दावा किया कि अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और अमेरिका ने इन टैरिफ के हमलों का "सफलता से जवाब" दिया है। ट्रंप ने कहा, "एक साल पहले अमेरिका मरा हुआ देश था, लेकिन अब यह दुनिया का सबसे 'हॉट' देश बन चुका है। सभी को बधाई!"भारत पर टैरिफ और रूस से व्याप...