इस्लामाबाद, सितम्बर 17 -- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया जिसने फिर एक बार पाकिस्तान की पोल खोल दी है। दरअसल यह मामला रिश्वत लेने से जुड़ा है। ख्वाजा आसिफ ने कबूल किया कि उन्हें रिश्वत लेनी होगी तो वे किसी बंद कमरे में लेंगे नाकि खुलेआम। उन्होंने अमेरिका पर खुलेआम इजरायल से रिश्वत लेने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राजनेता इजरायल से खुले तौर पर रिश्वत स्वीकार करते हैं, जबकि पाकिस्तान को रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जाता है। आसिफ ने कहा, "इजरायली लॉबी उनको (अमेरिकी नेताओं को) फाइनेंस करती हैं। हम तो ऐसे ही बदनाम हैं कि हम किसी से भी पैसे ले लेते हैं। वो (अमेरिका) तो दिन दहाड़े पैसे लेते हैं। मैं तो फिर भी पिछले...