मिर्जापुर, अप्रैल 17 -- अदलहाट,हिन्दुस्तान संवाद। वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान पर मिर्जापुर के भारतीय मूल के साइंटिस्ट डॉ. मयंक सिंह को संयुक्त राज्य अमेरिकी नेशनल डेंड्रिमर एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर का निदेशक (डायरेक्टर) नियुक्त किया गया है। मयंक को भारतीय समयानुसार मंगलवार (15 अप्रैल) की शाम सात बजे केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्ति की डॉ. डोनाल्ड टॉमालिया ने आधिकारिक घोषणा की। यही नहीं मयंक के रूप में पहलीबार किसी भारतीय का संस्थान के निदेशक के रूप में नियुक्ति की गई है। टॉमलिया की घोषण के बाद मयंक के औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण की प्रक्रिया मिशिगन राज्य के माउंट प्लीज़ेंट स्थित नैनोसिन्थॉन्स परिसर में संचालित नेशनल डेंड्रिमर एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा जारी आधिकारिक कार्यालय ज्ञापन और उनकी आपसी गोपनीयता समझ...