नई दिल्ली, फरवरी 5 -- इजरायल और हमास के बीच शुरू हुआ संघर्ष अब अंतिम दौर में नजर आ रहा है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सार्वजनिक तौर पर बता दिया है कि वह गाजा पट्टी में क्या करने वाले हैं। खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को यूएस के कब्जा में दिए जाने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल, इसपर अंतिम सहमति नहीं बन सकी है। नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस दौरान इजरायल के पीएम ने कहा कि उनका देश गाजा पट्टी पर डेढ़ साल की जंग के बाद पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है। उन्होंने कहा कि इजरायल के गाजा में तीन लक्ष्य हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति स्थापित करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा, 'इजरायल इस समय सबसे ज्यादा ताकतवर है और ईरान की आतंकी एक्...