नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Stock Market Today: अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर की आग में पूरी दुनिया के शेयर मार्केट झुलस रहे हैं। ट्रंप द्वारा चीन को चिप की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंधों और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते बुधवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई, जबकि सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और डॉलर का सपोर्ट घटता जा रहा है। वाशिंगटन ने चीन को एनवीडिया के H20 और एएमडी के MI308 एआई चिप की बिक्री के लिए नए निर्यात लाइसेंस जरूरी कर दिया है। एनवीडिया ने कहा कि इससे उसे 5.5 अरब डॉलर का नुकसान होगा। इस अपडेट के बाद उसके शेयर लगभग 7% गिर गए। वैश्विक शेयरों के एमएससीआई सूचकांक में 1.5% की गिरावट आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.7%, एसएंडपी 500 2.2%, और नैस्डैक कम्पोजिट 3.1% लुढ़क गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने महत्वपूर्ण खनिजों के ...