लंदन, मई 25 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान 'अमेरिका को फिर से महान' बनाने का वादा करते हुए दूसरी बार सत्ता में आए। ट्रंप ने पदभार संभालते ही टैरिफ और अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर कई बड़े कदम उठाए। हालांकि ट्रंप के इन कदमों के बावजूद कई अमेरिकी अपना ही देश छोड़कर जाने लगे हैं। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय (होम ऑफिस) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 महीनों में रिकॉर्ड 6,618 अमेरिकी नागरिकों ने ब्रिटिश नागरिकता या अनिश्चितकालीन निवास (इंडेफिनिट लीव टू रिमेन) के लिए आवेदन किया है। यह संख्या 2004 के बाद से सबसे अधिक है, जब से इस तरह के आंकड़ों का रिकॉर्ड रखा जाने लगा। इस उछाल का विशेष रूप से संबंध डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से जोड़ा जा रहा है, जो जनवरी 2025 में शुरू हुआ।क्यों अमेरिका छो...