नई दिल्ली, अगस्त 24 -- भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते टैरिफ तनाव को लेकर अमेरिका में आवाज उठने लगी है। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप की साथी निक्की हेली ने शनिवार को एक बार फिर से भारत और अमेरिका के संबंधों में सुधार किए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में चीन का सामना करने के लिए हमें भारत की जरूरत है। इसी तरह उन्होंने भारत को भी सलाह देते हुए रूसी तेल खरीद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विचारों का ध्यान रखने का आग्रह किया। रिपब्लिकन नेत्री निक्की का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच में व्यापारिक समझौता और रूसी तेल खरीद को लेकर विवाद चल रहा है। संयुक्त राष्ट्र् में अमेरिका की पूर्व राजदूत ने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती उन्हें मौजूदा उथप-पुथल से आग...