नई दिल्ली, अगस्त 23 -- अमेरिका के भारी-भरकम टैरिफ और धमकियों के बीच भारत ने जेंट इंजन क लेकर उसे झटका देने की तैयारी कर ली है। भारत अब फ्रांस के साथ मिलकर ताकतवर स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ जेट इंजन बनाने जा रहा है। सरकार के इस कदम से फ्रांस और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी। जानकारी के मुताबिक जल्द ही डीआरडीओ इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी से मंजूरी के लिए भेजेगा।100 फीसदी तकनीक ट्रांसफर करेगी फ्रांस की कंपनी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस की कंपनी समझौते के तहत 100 फीसदी तकनीक का हस्तांतरण करेगी। भारत और फ्रांस की कंपनी मिलकर भारत में ही 120 किलोन्यूटन के थ्रस्ट वाले इंजन को बनाएंगे। डीआरडीओ ने साफरान कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने पहले भी भारत में हेलिकॉप्टर के इंजन बनाए हैं। डी...