नई दिल्ली, मई 30 -- अमेरिका को आईफोन निर्यात के मामले में भारत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अप्रैल महीने में भारत ने चीन को पछाड़ते हुए अमेरिका को सबसे अधिक निर्यात किए हैं। इससे पहले अमेरिका में बिकने वाले आईफोन में चीन की हिस्सेदारी सबसे अधिक थी। मार्केट रिसर्च फर्म ओमडिया के अनुसार, भारत ने नए वित्त वर्ष के पहले माह में अमेरिका को लगभग 30 लाख आईफोन की यूनिट भेजीं। वहीं, चीन में बने आईफोन निर्यात में 76 फीसदी की कमी आई है। अप्रैल में यह घटकर नौ लाख रह गया। यह पहला मौका है, जब भारत ने आईफोन निर्यात में चीन को मात दी है।भारत इसलिए आगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन में बने आईफोन के अमेरिका में निर्यात पर 30% टैरिफ लगाया है। अन्य देशों पर यह 10% ही है। इस 20% के अंतर के कारण चीनी निर्मित आईफोन भारत में बने आईफोन से महंगा हो गया है। यही क...