गया, अगस्त 2 -- अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ और रूस से व्यापार रोकने की धमकी के विरोध में शनिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गयाजी में विरोध मार्च निकाला। आंबेडकर पार्क से शुरू होकर यह मार्च कचहरी होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जहां विरोध सभा आयोजित की गई। माले नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और समर्पणवादी रवैये के खिलाफ विरोध जताया। भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था, विशेषकर छोटे और मंझोले उद्योगों पर सीधा हमला है। जिससे लाखों मजदूरों और किसानों पर असर पड़ेगा। देश की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं कि जा सकती। बावजूद इसके मोदी सरकार ने कोई ठोस प्रतिक्रिया अबतक नहीं दी है। माले नेताओ ने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार अमेरिकी दबाव में आकर लगातार रा...