नई दिल्ली, जून 24 -- अमेरिकी हमलों से पहले ईरान ने गुप्त रूप से 400 किलो यूरेनियम छिपा रखा है। इस रिपोर्ट ने अमेरिका और इजरायल को चौंका दिया है। उधर, महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने राहुल गांधी पर तंज कसा है कि झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो। शाम की टॉप 5 खबरेंईरान ने छिपाया 400 किलो यूरेनियम अमेरिका ने हाल ही में ईरान के परमाणु ठिकानों पर भीषण बमबारी में सबकुछ तहस-नहस कर लिया था। इस बीच खुलासा हुआ है कि ईरान ने हमलों से पहले ही 400 किलो यूरेनियम छिपा लिया था। इतने यूरेनियम से 10 परमाणु बम बनाए जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें।फडणवीस का राहुल पर तंज- काले कौवे से डरियो महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र की करारी हार से आहत हैं, लेकिन उनका बिना तथ्यों के हवा में तीर चलाना सही नहीं है। पूरी खबर पढ़ें।1 जुलाई से ट्...