जमशेदपुर, जून 3 -- टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के पिछले दिनों स्टील के आयात शुल्क को 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की वजह से वैश्विक स्टील बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है। दूसरी ओर, चीन से आने वाली चुनौतियां भी यथावत है। वे टाटा स्टील के मासिक कार्यक्रम एमडी आनलाइन में सोमवार को कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कंपनी की उत्पादकता बढ़ने पर खुशी जाहिर की। हालांकि वैश्विक चुनौतियों के प्रति सजग रहने पर जोर दिया। कहा, चीन की ओर से जिस तरह से दबाव बढ़ रहा है उसके लिए हमें और प्रतियोगी बनते हुए खर्च को नियंत्रित करना होगा, क्योंकि वैश्विक बाजार में चुनौतियां अब भी बरकरार हैं। इसलिए हमें बाजार के उतार-चढ़ाव व आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वहीं, प्लेट प्रोडक...