नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- अमेरिकी विशेष दूत टॉम बैरक ने गुरुवार (13 नवंबर 2025) को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सीरिया अब ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC), हमास और हिजबुल्लाह जैसे सशस्त्र गुटों के विरुद्ध अमेरिका की मदद में सक्रिय योगदान देगा। बैरक ने सीरिया सरकार की इस निष्ठा को देश के रणनीतिक परिवर्तन का स्पष्ट संकेत माना। गुरुवार को बैरक ने एक्स पर पोस्ट किया कि दमिश्क अब दाएश, IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स), हमास, हिजबुल्लाह और अन्य आतंकी नेटवर्क के बचे-खुचे तत्वों से निपटने तथा उन्हें समाप्त करने में हमारी पूरी सहायता करेगा। बैरक ने आगे बताया कि उन्होंने अमेरिका के शीर्ष राजनयिक मार्को रुबियो, तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान तथा सीरिया के असद अल-शैबानी के साथ एक 'महत्वपूर्ण' बैठक की, जिसमें सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्से...