नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अमेरिका की ओर से भारत पर थोपे गए 50 फीसदी टैरिफ के चलते कई उद्योगों पर असर दिख रहा है। कपड़ा निर्यात समेत कई जरूरी सामानों की मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ा है और रोजगार भी सीधे प्रभावित हुआ है। इस बीच मंगलवार को किसी राहत की उम्मीद की जा सकती है। वजह यह है कि अमेरिकी विदेश मंत्री होवार्ड लुटनिक के भारत से व्यापार समझौते की उम्मीद जताए जाने के बाद एक अमेरिकी वार्ताकार भारत पहुंच रहे हैं। सोमवार रात को ही ब्रेंडन लिंच नई दिल्ली पहुंचे हैं। वह आज भारत की ओर से मुख्य वार्ताकार बनाए गए राजेश अग्रवाल से बात करेंगे। राजेश अग्रवाल फिलहाल वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव हैं। उन्हें भारत की ओर से वार्ता की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अमेरिका का प्रतिनिधित्व साउथ और सेंट्रल एशिया के प्रभारी कहे जाने वाले ब्रेंडम लिंच से बात होगी।...