लॉस एंजिल्स, जून 10 -- Los Angeles Protests: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में तनाव चरम पर पहुंचता जा रहा है। यहां ट्रंप सरकार के प्रवासियों पर आक्रामक एक्शन के बाद से शुरू हुई विरोध प्रदर्शन की आग अब और उग्र हो गई है। इस बीच ट्रंप के नेशनल गार्ड्स को उतारने के फैसले ने आग में घी डालने का काम किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यहां और 700 मरीन की अस्थायी तैनाती का आदेश दिया है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के साथ अब और भी सख्ती से निपटा जाएगा। ट्रंप ने सोमवार को कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम को गिरफ्तार करने के धमकी भी दी है। सोमवार को लॉस एंजिल्स में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन लगातार चौथा दिन था। यहां प्रवासियों को कैद कर रखे जाने वाले एक डिटेंशन सेंटर के आगे सैंकड़ों लोग जमा हो गए। लोगों ने कई गाड़िय...