नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत 8 देशों के मुखिया चीन में इकट्ठे हो गए है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के इस सम्मेलन से इस बार अमेरिका को संदेश देने की भी कोशिश की जा रही है। हालांकि एससीओ के लक्ष्यों को लेकर अब भी स्पष्टता की कमी है। सभी की नजरें इस बार भारत पर ही टिकी हैं। अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है। वहीं सम्मेलन से पहले भारत ने कहा था कि अगर पहलगाम हमले को संयुक्त बयान में नहीं शामिल किया गया तो वह इसपर साइन ही नहीं करेगा। इस संगठन के 10 स्थायी सदस्य हैं जिनमें रूस, बेलारूस, चीन, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिसातान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। मध्य एशिया में अमेरिका के प्रभाव कम करने के लिए ही इस संगठन का गठन किया गया था। ...